जी5 ओटीटी मंच पर रिलीज होगी फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’
By भाषा | Updated: December 22, 2021 16:48 IST2021-12-22T16:48:53+5:302021-12-22T16:48:53+5:30

जी5 ओटीटी मंच पर रिलीज होगी फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’
मुंबई, 22 दिसंबर सलमान खान और आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ 24 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी।
यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के एक महीने बाद ओटीटी मंच पर रिलीज हो रही है। जी5 ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
यह एक्शन थ्रिलर मराठी फिल्म “मुलशी पैटर्न” पर आधारित है। महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित और जी स्टूडियोज की ओर से वितरित ‘अंतिम’ ने 58 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।
सलमान खान फिल्म्स के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि फिल्म निर्माण की टीम को जी5 पर उसकी रिलीज का इंतजार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।