गुवाहाटी के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग

By भाषा | Updated: February 8, 2021 18:54 IST2021-02-08T18:54:28+5:302021-02-08T18:54:28+5:30

Fierce fire in Guwahati shopping mall | गुवाहाटी के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग

गुवाहाटी के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग

गुवाहाटी, आठ फरवरी असम के गुवाहाटी में एक शॉपिंग मॉल में सोमवार सुबह भीषण आग लग गयी। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि आठ घंटे से ज्यादा समय तक चले अभियान के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

अग्निशमन और आपात सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जी एस रोड पर स्थित सेंट्रल मॉल में लगी आग की घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सुबह पांच बजे के करीब सूचना मिली। दमकल की आठ गाड़ियों के साथ कर्मी तुरंत आग बुझाने के काम में जुट गए। मॉल की पहली मंजिल पर एक बार से आग फैली। दोपहर डेढ़ बजे के आसपास आग पर काबू पा लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि बार में भंडारित शराब के पास इलेक्ट्रिक पैनल से संभवत: आग की शुरुआत हुई।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सह अग्निशमन सेवा के निदेशक वाई के गौतम भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के कार्य की समीक्षा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fierce fire in Guwahati shopping mall

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे