कूलर के गोदाम में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: March 24, 2021 16:36 IST2021-03-24T16:36:59+5:302021-03-24T16:36:59+5:30

Fierce fire in Cooler's warehouse, no casualties | कूलर के गोदाम में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

कूलर के गोदाम में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

जयपुर, 24 मार्च राजस्थान में जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह कूलर और पंखें के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश फुलवारी ने बताया कि वीकेआई रोड नं. नौ स्थित गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियों ने चार-चार फेर कर आग पर लगभग 80 प्रतिशत काबू पा लिया है।

उन्होंने बताया कि गोदाम में रखे प्लास्टिक के कूलर, घास, गत्ते के कारण उठे धुंए से आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

फूलवारी ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि बनीपार्क, मानसरोवर, मालवीय नगर और घाटगेट फायर स्टेशन से दमकल की करीब 15 गाड़ियों को बुलाया गया और प्रत्येक गाड़ी ने चार फेरे कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

विश्वकर्मा औद्योगिक थाने के अध्यक्ष मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि पोलर कंपनी के सी एडं एफ गोदाम में सभी प्रकार के होम एप्लायंसेज (घरेलू उपकरण) रखे हुए थे।

उन्होंने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन गोदाम में रखा माल जलकर खाक हो गया है।

बिश्नोई ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fierce fire in Cooler's warehouse, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे