फीस तय करने वाली समिति ने श्रीनगर के निजी स्कूलों को अगस्त 2014 की दर से फीस लेने को कहा

By भाषा | Updated: December 29, 2021 19:57 IST2021-12-29T19:57:56+5:302021-12-29T19:57:56+5:30

Fee fixing committee asks private schools in Srinagar to charge fees at the rate of August 2014 | फीस तय करने वाली समिति ने श्रीनगर के निजी स्कूलों को अगस्त 2014 की दर से फीस लेने को कहा

फीस तय करने वाली समिति ने श्रीनगर के निजी स्कूलों को अगस्त 2014 की दर से फीस लेने को कहा

श्रीनगर, 29 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में निजी स्कूलों की फीस तय करने और उसका नियमन करने वाली समिति (एफएफआरसी) ने बुधवार को प्रमुख निजी स्कूलों को निर्देश दिया कि वे अगस्त 2014 की दरों के हिसाब से ही छात्रों से फीस लें।

एफएफआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मुजफ्फर हुसैन अत्तर ने एक आदेश में अलूची बाग इलाके में स्थित मिंटो सर्किल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन को निर्देश दिया कि वह अगस्त, 2014 की दर से फीस ले।

आदेश में कहा गया है, ‘‘मिंटो सर्किल हायर सेकेंडरी स्कूल, अलूची बाग, श्रीनगर के प्रधानाचार्य/अध्यक्ष/प्रबंधन अगस्त, 2014 की दर से सभी फीस और अन्य शुल्क लें और छात्र/अभिभावक उसी हिसाब से भुगतान करें।’’

एफएफआरसी ने स्कूल से अगस्त, 2014 के अनुरुप ट्यूशन फीस और वार्षिक फीस की पूरी जानकारी दो दिनों के भीतर नोटिस बोर्ड पर लगाने को कहा है।

समिति ने कहा कि आदेश का उल्लंघन होने पर स्कूल के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और उसकी मान्यता समाप्त करने की सिफारिश भी की जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fee fixing committee asks private schools in Srinagar to charge fees at the rate of August 2014

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे