फेडरल बैंक ने केरल को कोविड-19 रोधी टीकों से संबंधित 10,000 उपकरण सौंपे

By भाषा | Updated: June 23, 2021 15:02 IST2021-06-23T15:02:02+5:302021-06-23T15:02:02+5:30

Federal Bank hands over 10,000 devices related to anti-Covid-19 vaccines to Kerala | फेडरल बैंक ने केरल को कोविड-19 रोधी टीकों से संबंधित 10,000 उपकरण सौंपे

फेडरल बैंक ने केरल को कोविड-19 रोधी टीकों से संबंधित 10,000 उपकरण सौंपे

तिरुवनंतपुरम, 23 जून कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में केरल को निरंतर सहयोग दे रहे फेडरल बैंक ने अब राज्य सरकार को कोविड-19 रोधी टीकों से संबंधित जरूरी उपकरण मुहैया कराये हैं जिनकी कुल कीमत 92.04 लाख रुपये बताई गई है।

देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से निबटने के लिए फेडरल बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व इकाई होर्मिस मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा की गई यह मदद विभिन्न ढांचागत, संसाधन और जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा है।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि डिप्टी वाइज प्रेसिडेंट-II रेजी पी जी के नेतृत्व में फेडरल बैंक ने ये जरूरी उपकरण हाल में स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज को सौंपे हैं।

पिछले महीने ही फेडरल बैंक ने एर्नाकुलम जिले के एलुवा में सरकारी अस्पताल में एक विशेष कोविड केंद्र की स्थापना के लिए 3.55 करोड़ रुपये की राशि दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Federal Bank hands over 10,000 devices related to anti-Covid-19 vaccines to Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे