"जिंदगी गुलज़ार है" में एक बार फिर साथ नजर आएंगे फवाद खान और सनम सईद
By भाषा | Updated: December 15, 2021 14:12 IST2021-12-15T14:12:21+5:302021-12-15T14:12:21+5:30

"जिंदगी गुलज़ार है" में एक बार फिर साथ नजर आएंगे फवाद खान और सनम सईद
मुंबई, 15 दिसंबर पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान और सनम सईद अपने हिट शो 'जिंदगी गुलजार है' के आठ साल बाद 'जिंदगी' की आगामी सीरीज में एक बार फिर से साथ नजर आएंगे।
इस सीरीज़ के शीर्षक का नाम अब तक निर्धारित नहीं किया गया है। यह आगामी शो डिजिटल स्ट्रीमिंग (ओटीटी) प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रसारित किया जाएगा। इसका निर्देशन आसिम अब्बासी करेंगे। आसिम को ‘केक’ और जिंदगी सीरीज़ के मूल हिट शो "चुड़ैल्स" के लिए जाना जाता है।
शो के निर्माताओं के अनुसार यह सीरीज़ एक परिवार के सदस्यों के पुनर्मिलन पर आधारित है। शो में जादुई यथार्थवाद और अलौकिक कल्पना को एक साथ दर्शाया गया है।
फवाद खान को पाकिस्तानी शो ‘जिंदगी गुलजार है’ (2013) और ‘हमसफर’ के जरिए काफी लोकप्रियता भी मिली थी। फवाद ने ‘कपूर एंड संस’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।