पिता ने छह माह की बच्ची को जमीन पर पटका, मौत

By भाषा | Updated: September 30, 2021 18:40 IST2021-09-30T18:40:57+5:302021-09-30T18:40:57+5:30

Father slams six-month-old girl to the ground, dies | पिता ने छह माह की बच्ची को जमीन पर पटका, मौत

पिता ने छह माह की बच्ची को जमीन पर पटका, मौत

कोटा (राजस्थान), 30 सितंबर राजस्थान के बारां जिले में पत्नी से बहस के बाद पति ने गुस्से में छह माह की बच्ची को कथित तौर पर जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह वारदात मंगलवार रात को अतरु पुलिस थाने के अंतर्गत अरनिया गांव में हुई ।

पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को परिजनों को सौंप दिया गया और पिता पवन सहारिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सहारिया को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

हालांकि पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी)शोजीराम जाट ने कहा कि प्राथमिक जांच में बुधवार को यह पाया गया है कि दंपत्ति के बीच हाथापाई के दौरान बच्ची मां की गोद से गिर गई।

डीएसपी ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में सहारिया की पत्नी किसी बात पर झगड़े के बाद घर छोड़कर अपने पिता के घर नाहरगढ़ कस्बा चली गई थी जबकि उनका दो वर्षीय बेटा व छह माह की बेटी अपने पिता के घर पर ही थे। उन्होंने बताया कि महिला मंगलवार को अपने बच्चों को लेने के लिए पति के घर लौटी जिस दौरान दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Father slams six-month-old girl to the ground, dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे