पुत्रवधु को नशीला पदार्थ दे ससुर ने किया दुष्कर्म

By भाषा | Updated: May 16, 2021 19:08 IST2021-05-16T19:08:50+5:302021-05-16T19:08:50+5:30

Father-in-law misbehaved with intoxicating substance to daughter-in-law | पुत्रवधु को नशीला पदार्थ दे ससुर ने किया दुष्कर्म

पुत्रवधु को नशीला पदार्थ दे ससुर ने किया दुष्कर्म

जींद, 16 मई हरियाणा में जींद के गढ़ी थाना इलाके के गांव में सब्जी में नशीला पदार्थ देकर पुत्रवधु के साथ कथित रूप से ससुर द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी जनवरी 2021 में हुई थी लेकिन शादी के दो माह बाद उसके पति की मौत हो गई।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सास तथा ननंद ने वारिस देने के लिए ससुर से संबंध बनाने का दबाव डाला हुआ है और जब उसने मना कर दिया तो गत 18 अप्रैल रात को उसकी सास तथा ननंद ने सब्जी में नशीला पदार्थ मिला दिया।

महिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद उसके ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया जिसके बारे में उसने अपनी सास तथा ननंद को भी बताया लेकिन दोनों ने लोकलाज का भय दिखाते हुए उसे चुप रहने के लिए कहा और तीनों ने उसे घटना के बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि गढ़ी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित ससुर, सास तथा ननंद के खिलाफ दुष्कर्म, नशीला पदार्थ देने, सहयोग करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है तथा मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Father-in-law misbehaved with intoxicating substance to daughter-in-law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे