चार बच्चों की हत्या कर पिता ने फांसी लगायी

By भाषा | Updated: February 10, 2021 13:22 IST2021-02-10T13:22:24+5:302021-02-10T13:22:24+5:30

Father hanged after killing four children | चार बच्चों की हत्या कर पिता ने फांसी लगायी

चार बच्चों की हत्या कर पिता ने फांसी लगायी

जयपुर, 10 फरवरी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने चार बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि डूंगलापानी गांव में बाबू ने कथित तौर पर अपने चार बच्चों राकेश, भागिया, विक्रम और गणेश की गला दबाकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि चारों बच्चों की उम्र दो साल से आठ साल के बीच है और बच्चों के गले में रस्सी के निशान पाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बाबू को शराब की लत थी और संभवतया उसने नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया है।

कुमार के अनुसार उसका अपनी पत्नी के साथ 8-10 दिन पहले विवाद हो गया था जिसके बाद वह पीहर चली गई थी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Father hanged after killing four children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे