मेरठ में पिता-पुत्र ने जहर खाया, बेटे की मौत

By भाषा | Updated: March 14, 2021 16:25 IST2021-03-14T16:25:08+5:302021-03-14T16:25:08+5:30

Father and son ate poison in Meerut, son died | मेरठ में पिता-पुत्र ने जहर खाया, बेटे की मौत

मेरठ में पिता-पुत्र ने जहर खाया, बेटे की मौत

मेरठ, 14 मार्च उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में पिता-पुत्र ने कथित रुप से जहर खा लिया। बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कंकरखेड़ा थाना के निरीक्षक तपेश्वर सागर के अनुसार, दक्षिण दिल्ली के नारायणा विलेज निवासी नितिन तंवर (30) पिता राजपाल (60) के साथ कंकरखेड़ा क्षेत्र स्थित श्रद्धापुरी फेज-2 में रहते थे। रविवार सुबह दोनों के जहर खाने की सूचना पुलिस को मिली।

उन्होंने कहा कि नितिन का शव बिस्तर पर पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी, जबकि राजपाल की सांसें चल रही थीं। पुलिस ने राजपाल को अस्पताल में भर्ती कराया।

उन्होंने कहा कि पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल का मुआयना कर रही है।

सागर ने बताया कि कमरे से सल्फास के खाली पैकेट और तलाकनामा का पत्र मिला है। पत्र के अनुसार, 12 मार्च को नितिन का पत्नी से तलाक हो चुका है। वह मुजफ्फरनगर में रतनपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उन्होंने कहा कि पुलिस उससे भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Father and son ate poison in Meerut, son died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे