उत्तर प्रदेश में यमुना नदी में नौका पलटी, दो पुलिसकर्मियों समेत तीन की मौत

By भाषा | Updated: April 26, 2020 11:16 IST2020-04-26T11:16:37+5:302020-04-26T11:16:37+5:30

तेज आंधी-तूफान के चलते यमुना नदी में एक नौका पलटने से उसमें सवार दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई।

fatehpur: 2 policemen among 3 drown in boat mishap in UP | उत्तर प्रदेश में यमुना नदी में नौका पलटी, दो पुलिसकर्मियों समेत तीन की मौत

शनिवार शाम साढ़े छह बजे तेजी आंधी की वजह से लखनपुर-जोरावर गांव के पास उनकी नौका यमुना नदी में पलट गयी।

Highlightsफतेहपुर जिले में शनिवार शाम तेज आंधी के कारण यमुना नदी में एक नौका पलट गई नौका में सवार दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई

बांदा: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार शाम तेज आंधी के कारण यमुना नदी में एक नौका पलटने से उसमें सवार दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि किशनपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक रामजीत सोनकर (52) और सिपाही शशिकांत (25) तथा निर्मल यादव लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए नाविक रवि (27) के साथ नौका से गश्त पर निकले थे और बांदा की सीमा से लौटते समय शनिवार शाम साढ़े छह बजे तेजी आंधी की वजह से लखनपुर-जोरावर गांव के पास उनकी नौका यमुना नदी में पलट गयी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में डूबे तीनों लोगों के शव एनडीआरएफ के दल ने करीब बारह घंटे की खोजबीन के बाद रविवार सुबह नौ बजे के आसपास बरामद कर लिए। नाव पर सवार रहा एक अन्य सिपाही निर्मल यादव पानी में तैर कर बाहर निकल आया था। कुमार ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है और घटना की जांच आरंभ कर दी गयी है। 

Web Title: fatehpur: 2 policemen among 3 drown in boat mishap in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे