फारूक अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति कोविंद के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की
By भाषा | Updated: April 12, 2021 20:43 IST2021-04-12T20:43:10+5:302021-04-12T20:43:10+5:30

फारूक अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति कोविंद के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की
श्रीनगर, 12 अप्रैल नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दी। पार्टी की ओर से यह जानकारी दी गई।
कोविंद (75), बाईपास सर्जरी करवाने के बाद राष्ट्रपति भवन लौटे हैं। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 30 मार्च को उनकी बाईपास सर्जरी की गई थी।
नेकां की ओर से ट्वीट किया गया, “जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वास्थ्य में सुधार पर खुशी जाहिर की है। राष्ट्रपति भवन में उनके लौटने पर डॉ फारूक ने उन्हें स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।