राजौरी में ग्रेनेड हमला में तीन वर्षीय बच्चे की मौत की फारूक अब्दुल्ला ने निंदा की

By भाषा | Updated: August 14, 2021 14:51 IST2021-08-14T14:51:45+5:302021-08-14T14:51:45+5:30

Farooq Abdullah condemns death of three-year-old boy in grenade attack in Rajouri | राजौरी में ग्रेनेड हमला में तीन वर्षीय बच्चे की मौत की फारूक अब्दुल्ला ने निंदा की

राजौरी में ग्रेनेड हमला में तीन वर्षीय बच्चे की मौत की फारूक अब्दुल्ला ने निंदा की

श्रीनगर, 14 अगस्त नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने राजौरी में भाजपा नेता के घर पर बृहस्पतिवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में तीन वर्षीय एक बच्चे की मौत की निंदा की है।

उन्होंने मृतक के परिवार से संवेदना जताई है।

उन्होंने कहा, ‘‘किसी रूप में हिंसा से लोगों को काफी तकलीफें उठानी पड़ती हैं। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताता हूं, उन्हें इस क्षति को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना करता हूं और हिंसा में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ल ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा अब बंद होनी चाहिए।

उमर ने कहा कि मैं इस जघन्य कृत्य की निंदा करता हूं और हिंसा अब बंद होनी चाहिए। हमले के षड्यंत्रकारियों पर कानून का शिकंजा कसना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के नेता सज्जाद लोन ने भी हमले की निंदा की।

जिले के खांदली इलाके में बृहस्पतिवार की रात को भाजपा नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड हमले में तीन वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई थी और उनके परिवार के छह सदस्य घायल हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farooq Abdullah condemns death of three-year-old boy in grenade attack in Rajouri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे