कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने होशियारपुर में केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाए

By भाषा | Updated: June 24, 2021 21:42 IST2021-06-24T21:42:04+5:302021-06-24T21:42:04+5:30

Farmers show black flags to Union Minister in Hoshiarpur to protest against agricultural laws | कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने होशियारपुर में केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाए

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने होशियारपुर में केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाए

होशियारपुर, 24 जून केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश को उस समय काले झंडे दिखाए जब उनका काफिला यहां छाब्बेवाल से गुजर रहा था।

कुछ किसानों ने मंत्री के वाहन को रोकने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। इससे पहले किसान नेता गुरदीप सिंह खुन खुन की अगुवाई में काले झंडे हाथ में लिये किसानों ने प्रकाश के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौक पहुंचने से पहले यहां उनका पुतला जलाया।

किसान सितंबर में केंद्र द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और उन्होंने ‘मंत्री वापस जाओ’ के नारे भी लगाए।

इससे पहले यहां मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने होशियारपुर जिले के लिए 3,442 करोड़ रुपये से अनेक विकास कार्य कराये जाने की घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers show black flags to Union Minister in Hoshiarpur to protest against agricultural laws

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे