दुष्यंत चौटाला के खिलाफ हिसार में किसानों ने प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: April 1, 2021 20:17 IST2021-04-01T20:17:28+5:302021-04-01T20:17:28+5:30

Farmers protest against Dushyant Chautala in Hisar | दुष्यंत चौटाला के खिलाफ हिसार में किसानों ने प्रदर्शन किया

दुष्यंत चौटाला के खिलाफ हिसार में किसानों ने प्रदर्शन किया

हिसार, एक अप्रैल किसानों ने हिसार हवाई अड्डे के बाहर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लिये जाने की मांग की । दुष्यंत यहां एक बैठक में हिस्सा लेने के अलावा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने आये थे ।

केंद्र सकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हिसार में पिछले कुछ महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों को जैसे ही दुष्यंत के आने के बारे में पता चला, बड़ी संख्या में वे हवाई अड्डे के बाहर जमा हो गये ।

हवाई अड्डे के बाहर महिलाओं समेत किसान काले झंडे लेकर उपस्थित थे और उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे । वे लोग तीनों कृषि कानून वापस लिये जाने की मांग कर रहे थे ।

अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया था ।

इस प्रदर्शन के कारण हिसार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers protest against Dushyant Chautala in Hisar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे