लाइव न्यूज़ :

कोटा में किसानों ने कृषि कानूनों का किया विरोध, महाराष्ट्र में कांग्रेस ने दिखायी एकजुटता

By भाषा | Updated: December 3, 2020 19:30 IST

Open in App

कोटा/औरंगाबाद, तीन दिसंबर राजस्थान के कोटा संभाग के चार जिलों के हजारों किसानों ने बृहस्पतिवार को केंद्र के नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए विरोध मार्च निकाला। वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कांग्रेस ने किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

कोटा में अखिल भारतीय किसान संघर्ष सामान्य समिति के तत्वावधान में प्रदर्शनकारियों ने दोपहर में शहर के शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

कुछ किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर तो कुछ ने पैदल मार्च करते हुए शहर की मुख्य सड़कों पर कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी की। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

किसानों ने कानूनों को किसान विरोधी करार दिया और केंद्र सरकार से इसे तुरंत रद्द करने की मांग की।

किसान सर्वोदय मंडल के कोटा के जिलाध्यक्ष अब्दुल हामिद ने कहा कि कानून मंडी व्यवस्था को खत्म कर देंगे, जिससे देश का हर किसान जुड़ा है। कानून एमएसपी के बारे में कुछ नहीं कहते।

उन्होंने दावा किया कि कानूनों से सिर्फ बड़े उद्योगपतियों और कारोबारियों को फायदा होगा।

वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसानों के साथ एकजुटता जताने के लिए कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को मोर्चा निकाला।

कांग्रेस की औरंगाबाद इकाई ने कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष कल्याण काले ने कहा कि हम केंद्र द्वारा लाए गए किसान विरोधी और मजदूर विरोधी कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर इन अधिनियमों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया और किसान अब इस मुद्दे पर एकजुट हो गए हैं। किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए केंद्र ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें छोड़ीं और उन पर लाठियां भी चलाई ।’’

काले ने आगे कहा कि हमने किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवनडे में सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर बल्लेबाजी क्रम को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता, कोच गौतम गंभीर बोले- अलग-अलग भूमिका निभा रहा वॉशिंगटन सुंदर

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश