लाइव न्यूज़ :

किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस की ओर से गाजीपुर बॉर्डर पर लगवाई गई कीलें दो दिनों में कई जगहों पर मोड़ी गई

By विनीत कुमार | Updated: February 3, 2021 18:35 IST

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर कई जगहों पर लगाई गई नुकीली कीलों को मोड़ा गया है। हालांकि, ये स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कि किसने इन्हें मोड़ा है। वैसे ये बात सामने आई है कि कई जगहों पर लोगों ने ही पैरों से इसे मोड़ दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देगाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की ओर लगाई गई नुकीली कीलें कई जगह से मुड़ गई हैंलोगों और किसानों ने ही पैरों से इन कीलों को मोड़ा, दो दिन पहले पुलिस ने लगवाया था इसेदिल्ली के बॉर्डर पर मल्टी लेयर की बैरिकेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी हुई थीं वायरल

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की ओर लगाई गई नुकीली कीलों को कई जगहों पर मोड़ दिया गया है। ऐसी जानकारी सामने आई है कि वहां आना-जाना कर रहे लोग और किसानों ने ही पैरों से इसे मोड़ दिया। हाल में किसानों की बढ़ती तादाद के बीच पुलिस ने सोमवार को इन्हें गाजीपुर सहित टिकरी बॉर्डर पर भी लगवाया था। 

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के बीच पिछले दो दिनों से दिल्ली पुलिस की ओर से इन जगहों पर की गई बैरिकेडिंग दरअसल चर्चा में है। 

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने कंटीली तारें लगा दी थी। साथ ही जमीन पर नुकीली कीलों को भी लगा दिया गया ताकि दिल्ली में किसान किसी वाहन के जरिए दाखिल नहीं हो सकें।  

दिल्ली पुलिस की मल्टी लेयर की बैरिकेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और विपक्ष भी इनकी तीखी आलोचना कर रहा है। हालांकि, अब इसे कई जगहों पर आने-जाने वाले लोगों ने ही पैरों से मोड़ दिया है।

वहीं, दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा है कि जब 26 जनवरी को पुलिस की बैरिकेड्स तोड़े गए थे, तब कोई सवाल क्यों नहीं पूछा गया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस ने सिर्फ अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के मामले में 44 FIR दर्ज की है और 122 लोगों को गिरफ्तार किया है। हिंसा के दौरान कुल 510 पुलिसकर्मी घायल हुए थे और उनमें से 144 कर्मी दिल्ली पुलिस की पश्चिमी रेंज के थे।

इस हिंसा के बाद एक समय किसान आंदोलन खत्म होता नजर आ रहा था। हालांकि, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब सहित अन्य राज्यों से किसान के वापस आने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया।

किसान आंदोलन पर जींद में महापंचायत

दूसरी ओर राकेश टिकैत ने बुधवार को हरियाणा जींद में आयोजित महापंचायत में एक बार फिर जोर देकर कहा कि कृषि कानूनों की वापसी के अलावा किसान मानने वाला नहीं है। 

उन्होंने सरकार को चेताया, ‘अभी तो किसानों ने सिर्फ कानून वापसी की बात कही है, अगर किसान गद्दी वापसी की बात पर आ गए तो उनका क्या होगा। इस बात को सरकार को भलिभांति सोच लेना चाहिए।'

किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन स्थलों पर पुलिस की घेरांबदी को लेकर कहा कि सरकार ने कीलें गाडी, तार लगवाए, लेकिन ये चीजें किसानों को नहीं रोक पाएंगी। 

'राजा जब डरता है तो किलेबंदी करता है'

महापंचायत के लिए गाजीपुर बॉर्डर से जींद पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा, 'राजा जब डरता है तो किलेबंदी करता है। मोदी सरकार किसानों के डर से किलेबंदी करने में जुटी है।' 

टिकैत ने कहा कि किसान इन्हें उखाड़ कर अपने घरों में ले जाएंगे और अपने-अपने गांवों की चौपालों में रखेंगे और आने वाली नस्लों को बताएंगे कि किस प्रकार सरकार ने उनका रास्ता रोकने के लिए प्रोपेगंडे रचे थे। 

उन्होंने कहा कि यह किलेबंदी एक नमूना है, आने वाले दिनों में गरीब की रोटी पर भी किलेबंदी होगी। टिकैत ने कहा कि किसी भी गरीब की रोटी तिजोरी में बंद न हो, इसीलिए किसानों ने यह आंदोलन शुरू किया है। 

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :किसान आंदोलनराकेश टिकैतदिल्ली पुलिसdelhi police
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतIndia Gate Protest: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का हैदराबाद से कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा; RSU की बैठक में शामिल हुए थे कुछ सदस्य

भारतNational Herald case: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

क्राइम अलर्टबाइक टैक्सी चालक के बैंक खाते में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच 331.36 करोड़ रुपये जमा, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामला, दो कमरों वाली झुग्गी में रहता है शख्स?

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे