किसानों का मार्च : हरियाणा प्रशासन ने पंजाब से जुड़ी सीमा पर अवरोधक लगाए

By भाषा | Updated: November 25, 2020 18:26 IST2020-11-25T18:26:16+5:302020-11-25T18:26:16+5:30

Farmers' March: Haryana administration imposes barriers on Punjab-bound border | किसानों का मार्च : हरियाणा प्रशासन ने पंजाब से जुड़ी सीमा पर अवरोधक लगाए

किसानों का मार्च : हरियाणा प्रशासन ने पंजाब से जुड़ी सीमा पर अवरोधक लगाए

चंडीगढ़, 25 नवंबर केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की ओर किसानों के प्रदर्शन मार्च से पहले हरियाणा प्रशासन ने बुधवार को पंजाब से जुड़ी अपनी सीमा पर अवरोधक लगाने शुरू कर दिए और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है ताकि किसानों को राज्य में प्रवेश करने से रोका जा सके।

खनौरी अंतरराज्यीय सीमा पर ड्यूटी पर तैनात पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि हरियाणा पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर रखे हैं और दूसरी ओर से यातायात की आवाजाही ठप है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेज रहे हैं। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही प्रभावित ना हो।’’

इस बात पर जोर देते हुए कि पंजाब से आ रहे किसानों को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, पुलिस ने बताया कि राज्यों की सीमा पर पानी की धार छोड़ने की व्यवस्था है और एम्बुलेंस तैनात किए गए हैं।

हरियाणा पुलिस के अंबाला रेंज के महानिरीक्षक वाई. पूरन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शम्भू अंतरराज्यीय सीमा 26 नवंबर से दो दिन के लिए सील रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब की ओर से किसानों की गतिविधियों के अनुरुप हरियाणा पुलिस कदम उठाएगी। अभी तक सीमा सील नहीं की गई है, यह निर्देश 26-27 नवंबर के लिए हैं। अगर उससे पहले कोई गतिविधि होती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers' March: Haryana administration imposes barriers on Punjab-bound border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे