किसानों ने यूपी गेट पर एनएच9 के सभी 14 लेन जाम किए

By भाषा | Updated: December 23, 2020 01:03 IST2020-12-23T01:03:41+5:302020-12-23T01:03:41+5:30

Farmers jammed all 14 lanes of NH 9 at UP Gate | किसानों ने यूपी गेट पर एनएच9 के सभी 14 लेन जाम किए

किसानों ने यूपी गेट पर एनएच9 के सभी 14 लेन जाम किए

गाजियाबाद, 22 दिसंबर केन्द्र के कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-गाजियाबाद की सीमा पर यूपी गेट के पास प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 के सभी 14 लेनों को आठ घंटे तक जाम रखा और कथित रूप से एक पत्रकार और फोटोग्राफर के साथ धक्का-मुक्की की।

किसानों ने सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक राजमार्ग के मुख्य रास्ते को जाम कर दिया हालांकि प्रशासन के बार-बार अनुरोध करने पर उन्होंने दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले एक मार्ग को खोला।

पत्रकारों से साथ धक्का-मुक्की की सूचना मिलने के बाद बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रदर्शन करने वाले समूह में शामिल युवाओं को पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार करने को लेकर डांट लगायी।

बीकेयू के राज्य प्रमुख राजबीर सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बरेली और रामपुर से आ रहे कुछ किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली को स्थानीय पुलिस ने रोक दिया था, उसी के विरोध में राजमार्ग जाम किया गया।

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि यूपी गेट पर धरना दे रहे सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की समिति गठित कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि सामान्य यात्रियों की समस्याओं के बारे में बताने पर समिति के सदस्यों ने राजमार्ग पर एक रास्ता खोल दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers jammed all 14 lanes of NH 9 at UP Gate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे