नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर किसानों का अनशन जारी
By भाषा | Updated: December 21, 2021 17:07 IST2021-12-21T17:07:31+5:302021-12-21T17:07:31+5:30

नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर किसानों का अनशन जारी
नोएडा, 21 दिसंबर यहां सेक्टर-छह स्थित नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
आबादी के निस्तारण, बढ़ी हुई दर से मुआवजा देने और विकसित भूखंड देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान आमरण अनशन कर रहे हैं।
प्राधिकरण कार्यालय के बाहर किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 112 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। धरने का नेतृत्व कर रहे किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसान विभिन्न तरीकों से अपना विरोध जता चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी शासन-प्रशासन और प्राधिकरण द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में किसानों के सामने अब केवल आमरण अनशन का ही विकल्प बचता है। अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसान आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं और जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक अनशन जारी रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।