किसानों का खट्टर के कार्यक्रम को बाधित करने का किया प्रयास, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

By भाषा | Updated: May 16, 2021 18:31 IST2021-05-16T18:31:12+5:302021-05-16T18:31:12+5:30

Farmers attempt to disrupt Khattar's program, police release tear gas shells | किसानों का खट्टर के कार्यक्रम को बाधित करने का किया प्रयास, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

किसानों का खट्टर के कार्यक्रम को बाधित करने का किया प्रयास, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

हिसार, 16 मई पुलिस ने रविवार को किसानों के उस समूह को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और बल प्रयोग किया जो उस स्थान की ओर मार्च करने का प्रयास कर रहा था, जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक कोविड ​​अस्पताल का उद्घाटन करने वाले थे।

पुलिस ने कहा कि किसानों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए और पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

पुलिस ने कहा कि खट्टर ने हिसार में 500 बिस्तरों वाले नवनिर्मित चौधरी देवी लाल संजीवनी कोविड ​​अस्पताल का उद्घाटन किया और किसानों को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया।

किसानों ने दावा किया कि उनमें से कुछ पुलिस कार्रवाई में घायल हो गए।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि किसानों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और इसमें कुछ कर्मी घायल हो गए और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने कहा कि कुछ आंदोलनकारियों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं क्योंकि वे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बाधा डालने के लिए कार्यक्रम स्थल की ओर मार्च कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers attempt to disrupt Khattar's program, police release tear gas shells

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे