किसान प्रदर्शन : सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था देख रहे दो वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: December 11, 2020 12:28 IST2020-12-11T12:28:34+5:302020-12-11T12:28:34+5:30

किसान प्रदर्शन : सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था देख रहे दो वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर करीब दो हफ्ते से अपनी मांगों को लेकर डेरा डाले हजारों किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर वहां की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए तैनात दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त स्तर के दोनों संक्रमित अधिकारियों को एकांतवास में भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर सिंघु बॉर्डर पर जमे हजारों किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के गत दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और दोनों इस समय एकांतवास में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।