बिहार में भूमि विवाद को लेकर किसान की हत्या

By भाषा | Updated: November 12, 2021 21:04 IST2021-11-12T21:04:47+5:302021-11-12T21:04:47+5:30

Farmer killed over land dispute in Bihar | बिहार में भूमि विवाद को लेकर किसान की हत्या

बिहार में भूमि विवाद को लेकर किसान की हत्या

जहानाबाद, 12 नवंबर बिहार में जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना अंतर्गत धरनई गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

मखदुमपुर थाना अध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि मृतक किसान की पहचान उमाकांत तिवारी (52) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

रंजय ने बताया कि ग्रामीणों ने तिवारी पर हमला करने वाले हमलावरों में शामिल मिन्टू नामक व्यक्ति को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी जिसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद फरार दो अन्य हमलावरों के बारे में घायल हमलावर से पूछताछ की जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि तिवारी पर हमला उस समय किया गया जब वह अपने खेत में धान की कटाई करा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer killed over land dispute in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे