जबलपुर जिले के गांव में किसान की हत्या, हमलावर सिर काट साथ ले गए
By भाषा | Updated: November 30, 2021 15:33 IST2021-11-30T15:33:51+5:302021-11-30T15:33:51+5:30

जबलपुर जिले के गांव में किसान की हत्या, हमलावर सिर काट साथ ले गए
जबलपुर, 30 नवंबर मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक 60 वर्षीय किसान की हत्या कर दी और उसका सिर काटकर अपने साथ ले गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
तिलवाड़ा थाना प्रभारी राहुल सैयम ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर को तिलवाड़ा थाना क्षेत्र के परसिया गांव में हुई। दोपहर करीब तीन बजे पुलिस को सूचना मिली की अज्ञात लोगों ने गया प्रसाद नाम के व्यक्ति का गला काट दिया और उसका कटा सिर अपने साथ ले गए।
उन्होंने कहा कि खेत में काम करने के दौरान पीड़ित पर हमला किया गया।
अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।