किसान की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या

By भाषा | Updated: July 15, 2021 18:45 IST2021-07-15T18:45:29+5:302021-07-15T18:45:29+5:30

Farmer killed by hitting him with an ax | किसान की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या

किसान की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या

बांदा (उत्तर प्रदेश), 15 जुलाई बांदा जिले की बबेरू क्षेत्र में छत पर सो रहे एक किसान की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी गयी।

बबेरू क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सियाराम ने बृहस्पतिवार को बताया कि पवईया गांव के मजरा भुरानेपुरवा में बुधवार की रात अपने निजी नलकूप के लिए बने कमरे की छत पर सो रहे किसान बदना प्रजापति (51) की कुल्हाड़ी से गले पर वार कर हत्या कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह किसान के घर न पहुंचने पर उसका बेटा मौके पर पहुंचा और छत पर अपने पिता का खून से लथपथ शव देखा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

सीओ ने बताया कि अब तक की जांच में जमीन की रंजिश के चलते किसान की हत्या की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer killed by hitting him with an ax

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे