किसान की पुलिस हिरासत में मौत : परिजन ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप

By भाषा | Updated: December 7, 2020 19:02 IST2020-12-07T19:02:31+5:302020-12-07T19:02:31+5:30

Farmer dies in police custody: family accuses police of beating | किसान की पुलिस हिरासत में मौत : परिजन ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप

किसान की पुलिस हिरासत में मौत : परिजन ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप

बदायूं (उप्र), सात दिसंबर उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद थाने लाये गए एक किसान की पुलिस हिरासत में मौत हो गयी। परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर उसकी पिटाई किये जाने का आरोप लगाया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने सोमवार को बताया कि मुजरिया थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के रहने वाले विद्याराम (50) का रविवार की रात अपने पड़ोस के ही लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसे लेकर पुलिस दोनों पक्षो को पकड़ कर थाने ले आयी।

उन्होंने बताया कि थाने में विद्याराम को सीने में दर्द की शिकायत होने पर उसे बिल्सी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उसे बदायूं रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।

हालांकि परिजन का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने विद्याराम को बुरी तरह से पीटा जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। परिजन का यह भी आरोप है कि पुलिस ने एकपक्ष पर ही कार्यवाही की जबकि दूसरे पक्ष को छोड़ दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि विद्याराम के परिजन की तहरीर पर दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer dies in police custody: family accuses police of beating

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे