खेत में सिंचाई करते समय ठंड लगने से किसान की मौत

By भाषा | Updated: December 21, 2020 10:26 IST2020-12-21T10:26:04+5:302020-12-21T10:26:04+5:30

Farmer dies due to freezing while irrigating field | खेत में सिंचाई करते समय ठंड लगने से किसान की मौत

खेत में सिंचाई करते समय ठंड लगने से किसान की मौत

बांदा (उप्र), 21 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव में फसल की सिंचाई करते समय कथित तौर पर ठंड लगने से एक किसान की रविवार को मौत हो गयी।

जिला अस्पताल के आपातकालीन सेवा के अधिकारी डॉ. अभिषेक ने सोमवार को बताया, "पचनेही गांव के किसान रामकिशोर (62) को रविवार को यहां मृत अवस्था में लाया गया था। प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ठंड लगने से उनकी मौत हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।"

देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आरके सिंह ने किसान के बेटे सुशील के हवाले से बताया, "रामकिशोर रविवार को खेत में गेंहू की फसल की सिंचाई करते समय ठंड लगने से बेहोश हो गए थे। परिजन उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।"

सिंह ने बताया, "परिजन के अनुसार ठंड लगने से किसान की मौत हुई। घटना की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer dies due to freezing while irrigating field

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे