मुजफ्फरनगर, 17 अक्टूबर मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह घटना शनिवार को हुई। ट्रैक्टर मंसूरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के ढोला पुल के समीप एक ट्रक से टकराया और फिर पलट गया। मृतक की पहचान पवन कुमार (55) के रूप में हुई है। वहीं घायल योगेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।