पंजाब के होशियारपुर में कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: May 28, 2021 18:09 IST2021-05-28T18:09:34+5:302021-05-28T18:09:34+5:30

Farmer commits suicide under debt burden in Hoshiarpur, Punjab | पंजाब के होशियारपुर में कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने की आत्महत्या

पंजाब के होशियारपुर में कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने की आत्महत्या

होशियारपुर (पंजाब), 28 मई यहां चक नरियाल गांव में एक किसान ने अपने खेत में कथित तौर पर एक खंभे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि किसान कर्ज के बोझ से दबा हुआ था। उन्होंने बताया कि हरमेश सिंह (42) ने यहां माहिलपुर में एक बैंक से 3.20 लाख रुपये का कर्ज लिया था।

उन्होंने कहा कि सिंह के पास पांच एकड़ भूमि थी, लेकिन खेती से बहुत ज्यादा कमाई न होने के कारण वह कर्ज चुकाने में असमर्थ था, जिसके कारण वह अवसादग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि सिंह का रूपनगर स्थित एक निजी अस्पताल में एक मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा था।

बृहस्पतिवार को स्थानीय लोगों ने सिंह के खेत में ट्यूबवेल के पास एक खंभे से लटका हुआ उसका शव पाया। पुलिस ने कहा कि उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गढ़शंकर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer commits suicide under debt burden in Hoshiarpur, Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे