बांदा में किसान ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: December 4, 2020 10:34 IST2020-12-04T10:34:10+5:302020-12-04T10:34:10+5:30

Farmer commits suicide by hanging from tree in Banda | बांदा में किसान ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की

बांदा में किसान ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की

बांदा (उप्र), चार दिसंबर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के बरई मानपुर (शेरपुर) गांव में एक किसान ने खेत में लगे पेड़ से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

किसान आवारा मवेशियों से फसल की रखवाली के लिए खेत में ही रात गुजारा करता था।

गिरवां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बलजीत सिंह ने शुक्रवार को बताया कि "बृहस्पतिवार को बरई मानपुर (शेरपुर) गांव में किसान चुनबद्दी (55) का शव उसके खेत में लगे बबूल के पेड़ से लटका हुआ पाया गया।"

उन्होंने बताया, "किसान आवारा मवेशियों से फसल की रखवाली के लिए खेत में ही रात गुजारा करता था। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और घटना की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गयी है।"

किसान की पत्नी गंगिया देवी के हवाले से एसएचओ ने बताया, "उसके पति पर ढाई लाख रुपये सरकारी बैंक का कर्ज था, जिसे वापस करने का दबाव था। संभवतः कर्ज वापसी के दबाव में उसने आत्महत्या की होगी। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer commits suicide by hanging from tree in Banda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे