फरीदाबाद : अरावली में बने अवैध फार्म हाउस को ध्वस्त किया गया

By भाषा | Updated: August 10, 2021 19:23 IST2021-08-10T19:23:58+5:302021-08-10T19:23:58+5:30

Faridabad: Illegal farm house built in Aravali was demolished | फरीदाबाद : अरावली में बने अवैध फार्म हाउस को ध्वस्त किया गया

फरीदाबाद : अरावली में बने अवैध फार्म हाउस को ध्वस्त किया गया

फरीदाबाद (हरियाणा), 10 अगस्त जिले में संरक्षित अरावली क्षेत्र में बने निर्माणों को ध्वस्त करने की मंगलवार को फिर शुरू हुई। वन विभाग और नगर निगम ने फरीदाबाद- सूरजकुंड रोड पर बने एक फार्म हाउस को मंगलवार को ध्वस्त किया।

जिला वन अधिकारी राजकुमार ने बताया कि फार्म हाउस के संचालक के पास सीएलयू (चेंज ऑफ लैंड यूज) व एनओसी नहीं थी। उन्होंने बताया कि अभी जांच की जा रही है कि ऐसे और कितने फार्म हाउस हैं। जल्द उन्हें भी तोड़ा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 23 जुलाई को उच्चतम न्यायालय ने अरावली में अवैध निर्माणों को तोडऩे के आदेश दिए थे। इस बीच, वन विभाग द्वारा अरावली में अवैध निर्माणों का ड्रोन सर्वेक्षण कराया जा रहा है।पहले यहां अवैध निर्माणों की संख्या 140 बताई जा रही थी, लेकिन अब पता चला है कि इनकी संख्या कहीं अधिक है।

राजकुमार ने बताया कि संज्ञान में आया है कि मेवला महाराजपुर, अंखीर, बडख़ल, अनंगपुर, लकडपुर, भांखरी, पाली, धौज, मांगर, सिलाखड़ी, कोट तथा सिरोही, खोरी जमालपुर, गोठड़ा मोहत्ताबाद के पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम (पीएलपीए) 1900 के तहत अधिसूचित क्षेत्र में फार्महाउस और अनाधिकृत निर्माण हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Faridabad: Illegal farm house built in Aravali was demolished

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे