फरीदाबाद : ट्यूबवेल कनेक्शन के विवाद में चचेरे भाई की हत्या

By भाषा | Updated: December 28, 2021 22:33 IST2021-12-28T22:33:02+5:302021-12-28T22:33:02+5:30

Faridabad: Cousin murdered in connection with tubewell connection | फरीदाबाद : ट्यूबवेल कनेक्शन के विवाद में चचेरे भाई की हत्या

फरीदाबाद : ट्यूबवेल कनेक्शन के विवाद में चचेरे भाई की हत्या

फरीदाबाद (हरियाणा), 28 दिसंबर फरीदाबाद जिले के पाखल गांव में मंगलवार को ट्यूबवेल पर बिजली कनेक्शन को लेकर हुए विवाद में चार चचेरे भाइयों ने अपने ही ताऊ के बेटे की फरसे से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने मृतक के पिता कृष्ण कुमार की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है जिनमें हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत उपनिरीक्षक भी शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि घटना धौज पुलिस थाना के अंतर्गत पाखल गांव की है। उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक पीड़ित राकेश कुमार (37) की हत्या उसके चचेरे भाइयों ने तब हत्य की जब वह अपने बच्चों को स्कूल बस से लाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ा था।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान ललित, भाविंदर और सोनू के तौर पर की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Faridabad: Cousin murdered in connection with tubewell connection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे