देश के 3,900 से अधिक शहरों और कस्बों के दर्शकों ने देखी फरहान अख्तर की 'तूफान' : अमेजन

By भाषा | Updated: July 29, 2021 19:16 IST2021-07-29T19:16:12+5:302021-07-29T19:16:12+5:30

Farhan Akhtar's 'Toofan' watched by audiences from over 3,900 cities and towns in the country: Amazon | देश के 3,900 से अधिक शहरों और कस्बों के दर्शकों ने देखी फरहान अख्तर की 'तूफान' : अमेजन

देश के 3,900 से अधिक शहरों और कस्बों के दर्शकों ने देखी फरहान अख्तर की 'तूफान' : अमेजन

मुंबई, 29 जुलाई फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' को पहले सप्ताह में किसी भी अन्य हिंदी फिल्म की तुलना में अमेजन प्राइम वीडियो पर सबसे अधिक लोगों ने देखा है और इसकी रिलीज के पहले सात दिनों में 3,900 से अधिक शहरों और कस्बों के दर्शकों ने इसका लुत्फ उठाया है।

अमेजन प्राइम वीडियो ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। प्राइम वीडियो ने कहा कि 26 और 27 जुलाई को प्राइम डे के अवसर पर रिकॉर्ड दर्शकों ने प्राइम वीडियो पर फिल्म का लुत्फ उठाया।

राकेश ओम प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म तूफान में मृणाल ठाकुर और परेश रावल भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।

प्राइम वीडियो की विज्ञप्ति के मुताबिक बॉक्सिंग विषय को केन्द्र में रखकर बनाई गयी फिल्म तूफान को 160 से अधिक देशों में देखा गया।

अमेजन प्राइम वीडियो ने बताया कि अन्य स्थानीय भाषाओं में बनने वाली फिल्मों को भी दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। ‘नरप्पा’ (तेलुगु), ‘सरपट्टा परंबरई’ (तमिल) और ‘मलिक’ (मलयालम) जैसी फिल्मों को भारत के 3,200 से अधिक कस्बों और शहरों में देखा गया। इसके अलावा 150 से अधिक देशों में भी इन फिल्मों को पसंद किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farhan Akhtar's 'Toofan' watched by audiences from over 3,900 cities and towns in the country: Amazon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे