मुंबई हवाई अड्डे , मुंबई पुणे मार्ग पर प्रीपैड एसी और गैर एसी टैक्सियों का किराया बढ़ाया गया

By भाषा | Updated: September 24, 2021 19:09 IST2021-09-24T19:09:28+5:302021-09-24T19:09:28+5:30

Fare of prepaid AC and non-AC taxis hiked on Mumbai Airport, Mumbai-Pune route | मुंबई हवाई अड्डे , मुंबई पुणे मार्ग पर प्रीपैड एसी और गैर एसी टैक्सियों का किराया बढ़ाया गया

मुंबई हवाई अड्डे , मुंबई पुणे मार्ग पर प्रीपैड एसी और गैर एसी टैक्सियों का किराया बढ़ाया गया

मुंबई, 24 सितंबर मुंबई मेट्रोपोलिटन रिजन ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी (एमएमआरटीए) ने यहां हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू टर्मिनलों पर संचालित प्रीपैड टैक्सियों एवं मुंबई -पुणे मार्ग पर चलने वाली कैब के किराये में संशोधन (वृद्धि) को मंजूरी दे दी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एमएमआरटीए द्वारा मंजूर दरों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय टर्मिनलों पर प्रीपैड काली एवं पीली टैक्सियों का पहले छह किलोमीटर के लिए न्यूनतम किराया 127 रूपये होगा और घरेलू टर्मिनल पर ऐसी टैक्सियों का पहले चार किलोमीटर का किराया 85 रूपये होगा।

न्यूनतम किराये के बाद, अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू टर्मिनलों के बाहर परिचालित प्रीपैड टैक्सियों का किराया हर दो किलोमीटर पर बदलेगा । पूर्व आईएएस अधिकारी आर खटुआ की अगुवाई वाले पैनल ने यह भी कहा है कि इन कैब को 10-25 फीसद प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी और दूरी के स्लैब के साथ घटती जाएगी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ मुंबई पुणे मार्ग पर गैर एसी और एसी कैब में प्रति व्यक्ति संशोधित किराया क्रमश : 450 और 525 रूपये होगा। हाल में एमएमआरटीए की बैठक में तत्काल प्रभाव से किराया वृद्धि का फैसला किया गया। इन वर्गो के लिए किराया संशोधन लंबित था क्योंकि मुंबई में कैब का किराया एक मार्च को ही बढ़ा दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fare of prepaid AC and non-AC taxis hiked on Mumbai Airport, Mumbai-Pune route

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे