फराह खान अली और डीजे अकील ने संबंध विच्छेद की घोषणा की
By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:45 IST2021-03-16T20:45:03+5:302021-03-16T20:45:03+5:30

फराह खान अली और डीजे अकील ने संबंध विच्छेद की घोषणा की
मुंबई, 16 मार्च मशहूर आभूषण डिजायनर फराह खान अली और डीजे अकील अली ने नौ साल तक अलग रहने के बाद संबंध विच्छेद करने की घोषणा कर दी है।
“शेक इट टू डैडी मिक्स” और “तू है वही” जैसे रिमिक्स गानों के लिए प्रसिद्ध फराह और अकील ने 1999 में शादी की थी। उनके अजान (18) नामक बेटा और फिजा (15) नामक बेटी है।
फराह ने सोमवार रात को अपने इंस्टाग्राम पर संबंध विच्छेद की जानकारी दी और अकील ने भी अपने सोशल मीडिया खाते पर वही बयान लिखा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।