'एक हजारों में मेरी बहना है' की मशहूर अदाकारा तरला जोशी का निधन

By भाषा | Updated: June 7, 2021 16:49 IST2021-06-07T16:49:22+5:302021-06-07T16:49:22+5:30

Famous actress of 'Ek Thousand Mein Meri Behna Hai' Tarla Joshi passes away | 'एक हजारों में मेरी बहना है' की मशहूर अदाकारा तरला जोशी का निधन

'एक हजारों में मेरी बहना है' की मशहूर अदाकारा तरला जोशी का निधन

मुंबई, सात जून ‘‘एक हजारों में मेरी बहना है’’, ‘‘साराभाई वर्सेज साराभाई’’ और ‘‘बंदिनी’’ जैसे धारावाहिकों में काम करने वाली मशहूर टीवी अभिनेत्री तरला जोशी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी उम्र 90 साल से अधिक थी।

2011 के टीवी शो "एक हजारों में मेरी बहना है" की जोशी की सह-कलाकार अंजू महेंद्रू ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को सूचित किया कि अभिनेत्री ने रविवार की सुबह अंतिम सांस ली। जोशी ने स्टार प्लस के शो में बड़ी बीजी का किरदार निभाया था।

महेंद्रू ने रविवार को ट्वीट किया, "'ईएचएमएमबीएच' की पूरी टीम तरलाजी (बड़ी दादी) के निधन पर शोक व्यक्त कर रही है, जो हमें सुबह-सुबह दिल का दौरा पड़ने के कारण छोड़कर चली गईं... आपकी याद आएगी बा... आत्मा को शांति मिले।"

एकता कपूर के लोकप्रिय शो 'बंदिनी' में जोशी के साथ काम कर चुकीं आसिया काजी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कुछ महीने पहले जब उन्होंने उनसे बात की थी तो उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।

2009 के धारावाहिक में संतू के रूप में मुख्य भूमिका निभाने वाले काजी ने जोशी को एक सज्जन महिला के रूप में याद किया, जिनके साथ उनके विशेष संबंध थे।

उन्होंने कहा, "उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी, बस बुढापे संबंधी कुछ समस्या थी। मैंने उनके बेटे से भी बात की थी और उन्होंने मुझे बताया था कि वह ठीक हो रही हैं। वह एक सज्जन महिला थीं। हम 'बंदिनी' के दौरान एक ही कमरे में रहते थे और मेरा उनके साथ एक विशेष संबंध था। मैं उनका हालचाल पूछने के लिए महीने में एक बार उन्हें फोन करती थी।"

"एक हज़ारों में मेरी बहना है" में उनकी पोती की भूमिका निभाने वाली निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर जोशी को श्रद्धांजलि दी।

शर्मा ने लिखा, "तरला जी, आप हमेशा हमारी बड़ी बीजी रहेंगी।"

जोशी लोकप्रिय कॉमेडी शो "साराभाई वर्सेस साराभाई" में सतीश शाह द्वारा अभिनीत किरदार इंद्रवदन साराभाई की माँ के रूप में दिखाई दी थीं।

उन्होंने "मजियारा हैया" (1969), "आमे परदेशी पान" (1976) जैसी गुजराती फिल्मों में और अनिल कपूर द्वारा निर्मित 2007 की हिंदी फीचर फिल्म "गांधी माई फादर" में भी अभिनय किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Famous actress of 'Ek Thousand Mein Meri Behna Hai' Tarla Joshi passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे