झूठी शान हत्या: मां ने बेटों के साथ मिलकर दो बेटियों की हत्या की

By भाषा | Updated: March 25, 2021 20:42 IST2021-03-25T20:42:06+5:302021-03-25T20:42:06+5:30

False Pride Murder: Mother, along with sons, kills two daughters | झूठी शान हत्या: मां ने बेटों के साथ मिलकर दो बेटियों की हत्या की

झूठी शान हत्या: मां ने बेटों के साथ मिलकर दो बेटियों की हत्या की

पीलीभीत (उप्र) 25 मार्च उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मंगलवार को ईट के भट्टे में काम करने वाली दो बहनों की हत्या के मामले में पुलिस ने दावा किया है कि दोनों किशोरियों की हत्या उनकी मां और भाइयों ने मिलकर की थी। यह झूठी शान के लिए की गई हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने बृहस्पतिवार को बताया कि परिवार ने बड़ी बेटी को फोन पर बात करते हुए देखा था, जिसके बाद उसकी पिटाई की गई। रात में, दोनों बहनों से पूछा गया कि बड़ी बहन किससे बात कर रही थी।

एसपी ने बताया कि उनसे पूछा गया कि उन्हें फोन कहा से मिला। जब दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया, तो परिवार वालों ने कथित तौर पर गुस्से में उनकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि बड़ी बहन की शादी तय हो रखी थी और उसके किसी ओर से बात करने से उनके परिवार को अपना नाम खराब होने का डर था।

अधीक्षक ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए दोनों बेटियों के शौच जाने के बाद से गायब होने की कहानी गढ़ी गयी थी। दोनों किशोरियों की हत्या की जानकारी शुरू से ही ईंट भट्ठा के मालिक अली हसन को थी। भट्टा मालिक ने परिवार को दोनों के शव ठिकाने लगाने और पुलिस को कुछ ना बताने की सलाह दी थी।

यादव ने कहा, ‘‘ हमने किशोरियों की मां कमला देवी, बड़े भाई राम प्रताप का गिरफ्तार किया है। छोटा भाई विजय तथा बहनोई अनिल की तलाश जारी है।’’

उन्होंने बताया कि भट्टा मालिक अली हसन को भी गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि पूजा (20) और अंशिका (17) के शव मंगलवार को अलग-अलग जगह से संदिग्ध परिस्थितियों में मिले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: False Pride Murder: Mother, along with sons, kills two daughters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे