बेअदबी के मामलों में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट से सिखों में रोष: CM अमरिंदर

By भाषा | Updated: August 1, 2019 00:28 IST2019-08-01T00:28:20+5:302019-08-01T00:28:20+5:30

अमरिंदर सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘इससे (सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट से) सिख समुदाय आहत हुए हैं और उनमें गहरा रोष है और मामले में आगे विस्तृत छानबीन सुनिश्चित करने के लिए इसे तुरंत वापस लेना चाहिए।’’

False anger in CBI's closure report in cases of irreverence: CM Amarinder | बेअदबी के मामलों में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट से सिखों में रोष: CM अमरिंदर

बेअदबी के मामलों में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट से सिखों में रोष: CM अमरिंदर

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि बेअदबी की घटनाओं में सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने से सिख समुदाय के बीच काफी रोष है । मुख्यमंत्री ने इस रिपोर्ट को तुरंत वापस लेने और पवित्र ग्रंथ से बेअदबी के मामले में सीबीआई की जांच फिर से खोलने की मांग की।

अमरिंदर सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘इससे (सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट से) सिख समुदाय आहत हुए हैं और उनमें गहरा रोष है और मामले में आगे विस्तृत छानबीन सुनिश्चित करने के लिए इसे तुरंत वापस लेना चाहिए।’’ मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने जांच के कुछ अहम पहलुओं को ‘‘नजरअंदाज’’ किया।

यह भी आरोप लगाया कि जांच एजेंसी दोषियों की पहचान और उन्हें न्याय के कटघरे तक पहुंचाने में भी नाकाम रही। सीबीआई ने चार जुलाई को मोहाली में सीबीआई की विशेष अदालत में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर फरीदकोट में 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी की तीन घटनाओं में आरोपियों को क्लीनचिट दे दी थी । 

Web Title: False anger in CBI's closure report in cases of irreverence: CM Amarinder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे