ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 16, 2021 16:40 IST2021-05-16T16:40:52+5:302021-05-16T16:40:52+5:30

Faker of people arrested in the name of getting oxygen cylinder | ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 16 मई ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर लोगों को कथित तौर पर ठगने के आरोपी 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान जहांगीरपुरी निवासी जय किशन के तौर पर हुई है।

पुलिस ने कहा कि हिमांशु नामक एक व्यक्ति की शिकायत पर मंगलवार को मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसके परिवार के सदस्य कोविड-19 से ग्रसित पाए गए, जिसके बाद 27 अप्रैल को उसे ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ी।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसकी नजर व्हाट्सऐप पर एक विज्ञापन पर पड़ी जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की घर पर आपूर्ति करने की बात कही गई थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हिमांशु ने मोबाइल नंबर पर फोन किया और उससे 20-20 किलोग्राम के दो सिलेंडरों के बदले क्रमश: 20 और 30 हजार रुपये अग्रिम भेजने को कहा।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने रुपये भेज दिये लेकिन उसे सिलेंडर नहीं मिला। पुलिस ने कहा कि हिमांशु ने जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने नंबर ब्लॉक कर दिया।

जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध के मोबाइल नंबर और बैंक खाते के विवरण का विश्लेषण किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 10 से ज्यादा लोगों से करीब तीन लाख रुपये ठगे थे।

गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड बरामद किये गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Faker of people arrested in the name of getting oxygen cylinder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे