नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ठगी करने वाले पर मुकदमा दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद इसकी सूचना दी है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा,'' कृप्या ध्यान दें प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए जो UPIID है वो PMCARES@SBI है। एक फर्जी अकाउंट PMCARE@SBI यानी पीएमकेयर@एसबीआई। दोनों आईडी में सिर्फ एस का फर्क है। असली UPI ID, पीएमकेयर्स है जबकि नकली पीएमकेयर।''
उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी करने वाले इस अकाउंट को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है, जिसके बाद साइबर सेल ने फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया है। हालांकि अब फर्जी अकाउंट को बंद कर दिया गया है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि लोग प्रधानमंत्री राहत कोष में समझदारी से पैसे डोनेट करें। इसलिए अगर कोई पैसा डोनेट कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि असली अकाउंट PMCARES@SBI है। किसी अन्य UPI ID में पैसे जमा ना करवाएं।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश की जनता से दान करने का आह्वान किया था। और कहा था कि इसके लिए पीएम सिटीजन असिस्टेंट ऐंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन (PM-CARES) फंड बनाया गया है। जहां पर आप दान कर सकते हैं।