नकली कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 30, 2021 14:39 IST2021-06-30T14:39:32+5:302021-06-30T14:39:32+5:30

Fake pesticide factory busted, two arrested | नकली कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

नकली कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

शाहजहांपुर, 30 जून उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने नकली कीटनाशक बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बुधवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मघई टोला में नकली कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री के संचालन के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने मंगलवार को छापा मारा तथा वहां से डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य का नकली कीटनाशक और उपकरण बरामद किये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से अनुज दीक्षित और आलोक चौधरी नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

आनंद ने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शाहजहांपुर में एक गोदाम किराए पर लिया था और वहीं पर नकली कीटनाशक बनाकर दो दुकानों पर बिक्री करते थे। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake pesticide factory busted, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे