अयोध्या के मंदिर में बम की फर्जी सूचना से हडकंप मचा

By भाषा | Updated: July 24, 2021 23:54 IST2021-07-24T23:54:42+5:302021-07-24T23:54:42+5:30

Fake information about bomb in Ayodhya temple stirred up | अयोध्या के मंदिर में बम की फर्जी सूचना से हडकंप मचा

अयोध्या के मंदिर में बम की फर्जी सूचना से हडकंप मचा

अयोध्या, 24 जुलाई शराब के नशे में एक व्यक्ति ने शनिवार शाम को स्थानीय पुलिस को फोन करके कहा कि जिले के हनुमानगढ़ी मंदिर में बम लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर 112 पर रात नौ बजे यह फोन किया गया।

फैजाबाद शहर के बाहरी इलाके सादत गंज में यह मंदिर फैजाबाद छावनी के प्रवेश द्वार के निकट स्थित है।

पुलिस तुरंत हरकत में आई और मंदिर परिसर को खाली करवाया गया। बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया।

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पांडे ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मंदिर को तुरंत खाली करवाया गया और बम निरोधक दस्ते ने गहन तलाशी ली। वहां कुछ नहीं मिला।’’

उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान अनिल कुमार के तौर पर हुई है। वह मूलत: कानपुर का है और फैजाबाद में रहता है। पांडे ने बताया कि उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह शराब के नशे में था और उसने स्वीकार किया कि फर्जी कॉल उसने ही किया था।

पांडे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake information about bomb in Ayodhya temple stirred up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे