राजस्थान के कोटा में नकली खाद बनाने वाली इकाई का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 16, 2021 16:26 IST2021-11-16T16:26:29+5:302021-11-16T16:26:29+5:30

Fake fertilizer manufacturing unit busted in Rajasthan's Kota, five arrested | राजस्थान के कोटा में नकली खाद बनाने वाली इकाई का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

राजस्थान के कोटा में नकली खाद बनाने वाली इकाई का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

कोटा (राजस्थान), 16 नवंबर राजस्थान के कोटा में नकली खाद बनाने वाली एक इकाई का भंडाफोड़ हुआ है और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को देवरिया गांव में खाद बनाने वाली इकाई की तलाशी के दौरान 1200 बोरी नकली खाद, तीन ट्रक और 500 टन 'फ्लाई ऐश' बरामद की गयी।

झालावाड़ की पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि नकली खाद बनाने वाले कारखाने के बारे में मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान यह पाया गया कि 'फ्लाई ऐश' (राख) और पत्थरों के चूरे को प्लास्टिक की थैलियों में भरकर उर्वरक के रूप में दिया जा रहा था।

मिश्रोली थाने के प्रभारी नंद सिंह ने बताया कि कारखाने को सील कर दिया गया है और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान जसवंत राजपूत (24), निसार अहमद (45), गणपत मेघवाल (27), जगदीश पाटीदार और ओम प्रकाश गुर्जर के रूप में की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake fertilizer manufacturing unit busted in Rajasthan's Kota, five arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे