फर्जी चिटफंड कम्पनी की सम्पत्ति कुर्क, 16 हजार से अधिक निवेशकों के लगभग साढ़े सात करोड़ रूपए वापस

By भाषा | Updated: November 12, 2020 22:11 IST2020-11-12T22:11:53+5:302020-11-12T22:11:53+5:30

Fake chit fund company assets attached, over seven thousand and a half crore rupees returned from investors | फर्जी चिटफंड कम्पनी की सम्पत्ति कुर्क, 16 हजार से अधिक निवेशकों के लगभग साढ़े सात करोड़ रूपए वापस

फर्जी चिटफंड कम्पनी की सम्पत्ति कुर्क, 16 हजार से अधिक निवेशकों के लगभग साढ़े सात करोड़ रूपए वापस

रायपुर, 12 नवम्बर छत्तीसगढ़ सरकार ने फर्जी चिटफंड कम्पनी की सम्पत्ति कुर्क कर 16 हजार 796 निवेशकों को लगभग साढ़े सात करोड़ रूपए की राशि लौटा दी है।

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि निवेशकों से धोखाधड़ी करने वाली एक चिटफंड कम्पनी याल्स्को रियल स्टेट एण्ड एग्रो फार्मिंग लिमिटेड पर सरकार ने कार्रवाई करते हुए उसकी सम्पत्ति कुर्क करके निवेशकों को सात करोड़ 33 लाख रूपए आज लौटा दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में निवेशकों के खाते में ऑनलाईन राशि अंतरित की। बघेल पहले ही कह चुके हैं कि फर्जी चिटफंड कम्पनियों पर केवल एफआईआर करना पर्याप्त नहीं है। सरकार उनकी सम्पत्ति कुर्क करके निवेशकों के पैसे लौटाने की दिशा में काम करेगी।

उन्होंने बताया कि राजनांदगांव की चिटफंड कम्पनी याल्स्को रियल स्टेट एण्ड एग्रो फार्मिंग लिमिटेड के विरूद्ध शिकायतें प्राप्त होने पर राजनांदगांव जिले के कलेक्टर ने सम्पत्तियों की जानकारी प्राप्त की थी, जिसमें डायरेक्टरों के स्वामित्व की कुल 292.36 एकड़ अचल सम्पत्ति पाई गई। इस भूमि की कुर्की का अंतिम आदेश विशेष न्यायालय द्वारा पारित किया गया था। इसके बाद संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा कुर्क-सम्पत्तियों की नीलामी कराई गई। इस नीलामी से अब तक आठ करोड़ 15 लाख 34 हजार 345 रूपए प्राप्त हुए हैं। राजनांदगांव और छुरिया तहसीलों की एक-एक सम्पत्ति की नीलामी अभी शेष है।

अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष 27 जुलाई से 20 अगस्त तक कम्पनी के निवेशकों से दावा आपत्ति प्राप्त की गई। कुल 17 हजार 171 निवेशकों ने 24 करोड़ 75 लाख 47 हजार 337 रूपए का दावा प्रस्तुत किया है। आवेदनों की समीक्षा के बाद 16 हजार 796 निवेशकों ने पूरी जानकारी के साथ दावा प्रस्तुत किया। अब तक सम्पत्तियों की नीलामी से जो राशि प्राप्त हुई है, वह दावा राशि का केवल एक तिहाई है।

उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय पांच सदस्यीय समिति ने 16 हजार 796 निवेशकों द्वारा प्रस्तुत दावे की राशि का 30 प्रतिशत यानी सात करोड़ 32 लाख 95 हजार 528 रूपए लौटाने का निर्णय लिया है। अब नीलामी की बचत राशि 82 लाख 38 हजार 817 रूपए शेष रहेगी।

अधिकारियों ने बताया कि जिन 16 हजार 796 निवेशकों को राशि लौटाई जा रही है, उनमें 13 हजार 586 छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के हैं। इसी प्रकार 197 ओड़िशा के, 2971 महाराष्ट्र के तथा 42 निवेशक मध्यप्रदेश के हैं। इन निवेशकों के खाते में एनईएफटी के माध्यम से राशि स्थानांतरित की गई।

उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षों में कुल 34 कंपनियों के विरूद्ध धोखाधड़ी की शिकायत प्राप्त होने पर 63 प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्यवाही करते हुए 43 डायरेक्टरों तथा आठ पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake chit fund company assets attached, over seven thousand and a half crore rupees returned from investors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे