फर्जी सीबीआई निरीक्षक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 16, 2021 17:23 IST2021-08-16T17:23:19+5:302021-08-16T17:23:19+5:30

Fake CBI Inspector arrested | फर्जी सीबीआई निरीक्षक गिरफ्तार

फर्जी सीबीआई निरीक्षक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 16 अगस्त केंद्रीय अन्वेषण अभिकरण के एक अधिकारी का कथित रूप से वेष धारण करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी राकेश कुमार यादव को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ इलाके से रविवार को गिरफ्तार किया गया ।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संजय वन और अरूणा आसफ अली रोड पर तैनात पुलिसकर्मियों ने यादव को रूकने का संकेत किया लेकिन मोटरसाइकिल पर सवार यादव ने वहां से भागने का प्रयास किया ।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बैरिकेड लगा कर उसे रोका । पुलिस ने बताया कि अरोपी नशे की हालत में था ।

उन्होंने बताया कि उसने अपना परिचय सीबीआई निरीक्षक के रूप में दिया और उसके गले में एक परिचय पत्र भी लटक रहा था ।

अधिकारी ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि यह कार्ड फर्जी है ।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) आई पी सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि कंप्यूटर के माध्यम से उसने यह कार्ड बनाया है और जब भी पुलिसवाले उसे दिल्ली या अन्य स्थानों पर रोकते तो वह इसका इस्तेमाल करता था ।

पुलिस ने बताया कि फर्जी परिचय पत्र, उसका वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आधारकार्ड जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि वह एक प्रोपर्टी एजेंट है जो कमीशन पर काम करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake CBI Inspector arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे