फडणवीस ने वकील के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया

By भाषा | Updated: May 19, 2021 00:31 IST2021-05-19T00:31:34+5:302021-05-19T00:31:34+5:30

Fadnavis filed a defamation case against the lawyer | फडणवीस ने वकील के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया

फडणवीस ने वकील के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया

मुंबई, 18 मई महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के वास्तुविद एकनाथ निमगडे़ की कथित हत्या में शामिल होने का उन पर आरोप लगाने वाले अधिवक्ता के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा नेता ने इस महीने की शुरुआत में यहां एक मजिस्ट्रेट की अदालत में वकील सतीश उके के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई ।

अदालत के सूत्रों ने बताया कि फडणवीस शिकायत की पुष्टि के लिए अपना बयान दर्ज कराने के मकसद से मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश हुए, जिसके बाद मामले को बहस के लिए 31 मई के लिए स्थगित कर दिया गया।

उके ने मुंबई में मार्च में एक संवाददाता सम्मेलन में फडणवीस पर आरोप लगाया था कि भाजपा नेता छह सितंबर, 2016 को नागपुर में मारे गए एकनाथ निमगडे की हत्या में कथित रूप से शामिल थे। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fadnavis filed a defamation case against the lawyer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे