फडणवीस ने एमवीए सरकार पर पुलिस विभाग में दखलअंदाजी करने का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: September 11, 2021 18:26 IST2021-09-11T18:26:23+5:302021-09-11T18:26:23+5:30

Fadnavis accuses MVA government of interfering in police department | फडणवीस ने एमवीए सरकार पर पुलिस विभाग में दखलअंदाजी करने का आरोप लगाया

फडणवीस ने एमवीए सरकार पर पुलिस विभाग में दखलअंदाजी करने का आरोप लगाया

मुंबई, 11 सितंबर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र सरकार की राज्य के पुलिस विभाग में दखलअंदाजी बढ़ गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गठन के बाद से पुलिस विभाग में दखलअंदाजी बढ़ गई है। सरकार पुलिस बल में दखल दे रही है, जो कि अनुशासित बल है। पुलिस के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए। हालिया पुलिस तबादलों के बारे में आपत्तियां जताई गई हैं क्योंकि कुछ पुलिस अधिकारियों ने अपना ओहदा घटाए जाने या दरकिनार किये जाने की शिकायत की।’’

फडणवीस ने दावा किया कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कई अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की और इस बात का जिक्र किया कि पुलिस बल में हालिया तबादले में प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है।

आईपीएस अधिकारियों के फडणवीस से मिलने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं एमवीए सरकार में मंत्री नवाब मलिक द्वारा ऐतराज जताए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं मुख्यमंत्री था, तब कई आईपीएस अधिकारी राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात किया करते थे। मैंने इस पर कभी ऐतराज नहीं किया।’’

विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस ने जोर देते हुए कहा कि आईपीएस अधिकारियों को राज्य की परंपरा के अनुसार वरिष्ठ नेताओं से मिलना जारी रखना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fadnavis accuses MVA government of interfering in police department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे