फेसबुक को दिल्ली विस समिति के समक्ष पेश होने के लिए 14 दिन का और समय मिला

By भाषा | Updated: November 2, 2021 15:02 IST2021-11-02T15:02:19+5:302021-11-02T15:02:19+5:30

Facebook gets 14 more days to appear before Delhi Vis Committee | फेसबुक को दिल्ली विस समिति के समक्ष पेश होने के लिए 14 दिन का और समय मिला

फेसबुक को दिल्ली विस समिति के समक्ष पेश होने के लिए 14 दिन का और समय मिला

नयी दिल्ली, दो नवंबर दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सौहार्द्र समिति ने फेसबुक इंडिया को 14 दिन का समय और दिया है तथा उससे फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों पर एक वरिष्ठ प्रतिनिध को 18 नवंबर को उसके समक्ष पेश करने के लिए कहा है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक, फेसबुक ने विधायक राघव चड्ढा के नेतृत्व वाली समिति से पेशी के लिए संभावित सबसे अच्छे अधिकारियों की पहचान करने के वास्ते कुछ और समय मांगा था। समिति ने यह अनुरोध स्वीकार कर लिया है।

इससे पहले समिति ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुए दंगों पर फेसबुक इंडिया को उसके समक्ष एक वरिष्ठ प्रतिनिधि को दो नवंबर को पेश करने के लिए कहा था।

बयान में कहा गया है कि 27 अक्टूबर के सम्मन के जवाब में फेसबुक इंडिया ने समिति के समक्ष पेश होने के लिए 14 दिन का और समय देने का अनुरोध किया था ताकि वे ऐसे वरिष्ठ प्रतिनिधि को भेज सकें जिनके पास आवश्यक जानकारी हो और ‘‘जो समिति को आवश्यक आंकड़ें उपलब्ध कराने के लिए सबसे उपयुक्त हो।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘अनुरोध और उसमें बतायी गयी वजहों पर विचार करते हुए समिति के अध्यक्ष और विधायक राघव चड्ढा ने फेसबुक इंडिया को उचित वरिष्ठ प्रतिनिधि को भेजने के लिए और समय देने का फैसला किया है। इसके अनुसार समिति की कार्यवाही 18 नवंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे पुन: निर्धारित की गयी है।’’

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 23 फरवरी और 26 फरवरी 2020 के बीच नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थकों और उसके विरोधियों के बीच हिंसा में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गयी थी और सैकड़ों घायल हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Facebook gets 14 more days to appear before Delhi Vis Committee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे