राजस्थान के कई इलाकों में बेहद भारी बारिश
By भाषा | Updated: July 19, 2021 11:31 IST2021-07-19T11:31:49+5:302021-07-19T11:31:49+5:30

राजस्थान के कई इलाकों में बेहद भारी बारिश
जयपुर, 19 जुलाई दक्षिण-पश्चिम मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने से राजस्थान में जोरदार बारिश हो रही है और बीते चौबीस घंटे में अनेक जगह बेहद भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान बहरोड़ (अलवर) में सर्वाधिक 195 मिमी बारिश हुई।
मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि बीते चौबीस घंटे में राज्य के अलवर, झुंझुनू, कोटा, करौली एवं भरतपुर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान बहरोड़ में 195 मिमी, नीमराणा में 190 मिमी, बानसूर में 136 मिमी, मंडावर में 124 मिमी, भुहाना में 117 मिमी...यानी अति भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं करौली, कोटा व भरतपुर जिले में भी अनेक जगह पर 67 मिमी से 110 मिमी तक भारी बारिश हुई। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश ही हुई।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के जयपुर तथा भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।