संसद में विपक्षी पार्टियों ने अत्यधिक खराब व्यवहार किया : गोयल

By भाषा | Updated: August 15, 2021 15:10 IST2021-08-15T15:10:43+5:302021-08-15T15:10:43+5:30

Extremely bad behavior by opposition parties in Parliament: Goyal | संसद में विपक्षी पार्टियों ने अत्यधिक खराब व्यवहार किया : गोयल

संसद में विपक्षी पार्टियों ने अत्यधिक खराब व्यवहार किया : गोयल

नयी दिल्ली, 15 अगस्त केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि संसद में विपक्षी पार्टियों ने जितना खराब हो सकता था, उतना “बुरा व्यवहार” किया जो भारतीय लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दोनों सदनों में मंत्रियों का परिचय कराया और यह एक परंपरा है जो 70 साल से चली आ रही है, लेकिन "पहली बार" विपक्ष ने यह भी नहीं होने दिया।

मंत्री ने ‘टाइम्स नाउ इंडिया एट 75 : द फ्रीडम समिट’ में कहा कि विपक्ष ने जो किया, वह भारतीय लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है और इस बार उसने ने सभी हदें पार कर दी हैं।

गोयल ने कहा, “यही कारण है कि हमने कार्रवाई की मांग की और इसके निवारण की जरूरत है... संभवत: और सख्त प्रतिरोध की... हम केरल विधानसभा मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय के अत्यंत कड़े फैसले और सख्ती के लिए आभारी हैं तथा मुझे विश्वास है कि इस बार कुछ सदस्यों को अपने कार्यों के परिणाम भुगतने होंगे।”

मानसून सत्र में विपक्ष की ओर से हंगामा लगातार जारी रहने की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 11 अगस्त को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी। मॉनसून सत्र 13 अगस्त तक चलना था। पेगासस जासूसी विवाद, कृषि कानूनों और अन्य विषयों पर विपक्ष का हंगामा 19 जुलाई को सत्र शुरू होने के बाद से लगातार जारी था जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई।

गोयल ने आरोप लगाया कि यह व्यवधान पूर्व नियोजित रणनीतिक फैसले का नतीजा था जिसकी तैयारी सत्र शुरू होने से पहले ही कर ली गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Extremely bad behavior by opposition parties in Parliament: Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे